7 मौजूदा कलेक्टरों को भी मिला नये साल का तोहफा
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान (पे बैंड-3,रूपए 15600-39100 और ग्रेड पे रूपए 6600) और 11 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान (पे बैंड-3, रूपए 15600-39100 और ग्रेड पे रूपए 7600) और 10 अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान (पे बैंड-4, रूपए 37400-67000 और ग्रेड पे रूपए 8700) दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय के अलग-अलग आदेश रायपुर में मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिए गए हैं।
वरीष्ठ श्रेणी वेतनमान पर पदोन्नत अधिकारियों की सूची में जांजगीर चांपा जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ,दंतेवाड़ा जिला पंचायत सीईओ गोरव सिंह , धमतरी जिला पंचायत सीईओ विनीत नंदनवार, कोरबा जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत एस चंद्रवाल और बालोद जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कुमार कटारा के नाम शामिल हैं।
वहीं कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और प्रवर श्रेणी वेतनमान पाने वाले अधिकारियों की सूची में बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ शारदा वर्म , सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह , बालोद कलेक्टर राजेश राणा ,सुकमा कलेक्टर नीरज कुमार बंसोड ,महिला बाल विकास की उप सचिव शिखा राजपूत ,एनआरडीए के महाप्रबंधक महादेव कांवड़े , भिलाई नगर निगम आयुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा , पंजीयन एवं मुद्रांक के महानिरीक्षक श्याम लाल धावड़े, बस्तर के अपर कलेक्टर हीरालाल नायक , कौशल विकास के उपसचिव नीलकंठ टेकाम , आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास के डायरेक्टर चंद्रकांत उईके ,वहीं 10 अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है। प्रवर श्रेणी वेतनमान पाने वालों में बेमेतरा कलेक्टर रीता शांडिल्य , सेल टैक्स कमिश्नर संगीता पी, स्वास्थ्य संचालक आर प्रसन्ना , बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया ,बिलासपुर कलेक्टर अन्बलगन पी , रायगढ़ कलेक्टर अलरमेलमंगई डी… वन विभाग के संयुक्त सचिव ए कुलभूषण , कृषि विपणन के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार शुक्ला ,नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक निरंजन दास और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के आयुकत् ईमिल लकड़ा के नाम हैं।