प्रभु की रेल में मध्यप्रदेश
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में मध्यप्रदेश को भी काफी सौगातें दी हैं। रेल बजट में जहां बहुप्रतीक्षित इंदौर(महू)-मनमाड़ रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है। वहीं भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को देश का पहला मॉडल स्टेशन स्टेशन बनाने की बात कही गई है।बहुप्रतीक्षित इंदौर(महू)-मनमाड़ रेल लाइन को मंजूरीइंदौर-उज्जैन लाइन के दोहरीकण और फतेहाबाद-उज्जैन छोटी लाइन के बड़ी लाइन में बदलने को भी मंजूरी दी गई है। इंदौर और जबलपुर के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह लाइन 342 किमी की रहेगी। बजट में जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडग्रेज को 223.90 करोड़ की राशि देने की बात कही गई है वहीं जबलपुर-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज को 160 करोड़ और छिंदवाड़ा-मंडला ब्रॉडगेज को 150 रूपये देने की बात कही गई है। वहीं देवास-सोनकच्छ-आष्टा-सीहोर के बीच नई रेल लाइन का सर्वे किया जाएगा।भोपाल का हबीबगंज बनेगा देश का पहला मॉडल स्टेशनगौरतलब है कि नईदुनिया ने तीन प्रमुख योजनाओं को रेल बजट में मंजूरी मिलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ये योजनाएं मालवा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। मनमाड़ लाइन प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य सरकारों की आर्थिक भागीदारी से क्रियान्वित होगा।हबीबगंज रेलवे स्टेशन को लेकर रेल मंत्री ने लोकसभा में बजट भाषण के दौरान कहा कि इसे लेकर निविदा पर मुहर लगाई जा चुकी है। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) के अधिकारियों की मानें तो मार्च के आखिर हफ्ते या अप्रैल से इसका काम शुरू हो जाएगा। इसकी निविदा बंसल कंस्ट्रक्शन के नाम खुली है। काम शुरू होने के करीब तीन साल में हबीबगंज स्टेशन वर्ल्ड क्लास बन जाएगा।