जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना ने अब तक एक आतंकी को ढेर कर दिया है वहीं मौके पर और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को जम्मू के बारामुला जिले में स्थित हरितार तारजू में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।
दोनों तरफ से जारी फायरिंग में अब तक एक आतंकी मारा जा चुका है वहीं एक अन्य अब भी वहीं छिपा हुआ है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। मारे गए आतंकी के पास हथियार और गोला-बारूद भी बरामद कर लिया गया है।