Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक किरंदुल के इंद्रजीत सिंह भवन में जिला परिषद के सदस्य एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कॉमरेड राजेश संधू के अध्यक्षता में आज मंगलवार को संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
राजेश संधू ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाली जायगी। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पिछले चुनाव के समय वोट पाने के लिए जो वादे कर अब तक पूरा नहीं किया उसे आक्रोश रैली के द्वारा सरकार को याद दिलाया जाएगा। साथ ही दंतेवाड़ा में पार्टी के कार्यालय निर्माण हेतु जल्द ही भूमि का रजिस्ट्रेशन कर भवन निर्माण कार्य किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर जिला परिषद की बैठक में तीन नाम आए हैं। आज के इस बैठक में के साजी बहिलोचन श्रीवास्तव, भीमसेन, मंगलूराम, सुदरू राम कुंजन,मधुकर सीतापराव, अनिल राजीमोल, वाई अनिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |