सौ टन सब्जियां मुफ्त बांट दी किसानों ने
raipur

 सोमवार को राजधानी रायपुर से लगे 4 जिलों के परेशान  किसान सब्जी लेकर राजधानी आए। सुबह से ये 35 वाहनों में करीब 1 लाख किलो (100 टन) सब्जी लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचे और इन्हें मुफ्त में बाँट दिया। 

इनका शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा। इन्होंने सब्जी फेंकने के बजाय मुफ्त में बांटने का फैसला लिया। सब्जी लेने 2 किमी लंबी कतार 5 घंटे तक लगी रही। इससे पहले कभी राजधानी में किसानों का इतना बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ।