रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ता अब स्वाइप में एटीएम कार्ड स्वेप कर सिलेंडर ले सकेंगे। इसके साथ ही सिलेंडर की खरीदी में भी कैशलेस ट्रेडिंग की शुरुआत हो चुकी है। गैस एजेंसियों के 75 प्रतिशत ग्राहक कैशलेस हो चुके हैं। जिले की 17 गैस एजेंसियों द्वारा डिजिटल सिस्टम के माध्यम से 75 प्रतिशत ग्राहकों को जोड़ा गया है। इसी तरह शासकीय संस्थानों में सभी भुगतान कैशलेस पद्घति से किया जा रहा है। जिले को कैशलेस बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण व शिविर लगाकर कैशलेस पद्घति को प्रेरित कर कैशलेस से जुड़ने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
चिह्लर की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने, नगद भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही लोगों को केडिट व डेबिट कार्ड के जरिए मार्केटिंग करने की आदत डालने हेतु एलपीजी निर्माता कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के बाद डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री शुरू हो चुकी है। एलपीजी निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरों को मेल व पत्र के माध्यम से आवश्यक गाइड लाइन जारी की थी जिसमें डीलरों से ऑफिस में इस्तेमाल किए जाने वाले लैंड लाइन या फिर मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी गई । इसके अलावा संबंधित नंबर किस कंपनी का है इसका भी उल्लेख करने को कहा गया था। मोबाइल नंबर व कंपनी का नाम देने के बाद रसोई गैस निर्माता कंपनी एजेंसी संचालकों के नाम को अपने सर्वर से कनेक्ट करने के बाद स्वेपिंग मशीन के अलए एलपीजी कंपनियों द्वारा डिमांड भेजा गया है। डिमांड के आधार पर मशीन जारी कर कंपनी इसे अपने मेन सर्वर जोड़ चुकी है। जिसके बाद यह मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है।
रसोई गैस सिलेंडर व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसायी के अनुसार गैस सिलेंडर की खरीदी में स्वेप सिस्टम लागू करने के पीछे लोगों के इसके लिए प्रेरित करना हैं। उच्च वर्ग से लेकर मध्यमवर्गीय व निम्न आय वर्ग के लोगों की रसोई में अब गैस सिलेंडर ही नजर आता है। रसोई गैस सिलेंडर की खरीदी में स्वाइप के इस्तेमाल से नगद के बजाय कार्ड के जरिए भुगतान की आदत बनेगी। इसी के साथ अन्य सामानों की खरीदी में भी इसका प्रचलन बढ़ेगा।
खाद्य विभाग के आंकड़ो पर नजर डाले तो विभाग के मुताबिक जिले में इण्डेन, बीपीसीएल व एचपीसीएल कंपनी के तकरीबन 50 हजार से अधिक उपभोक्ता है। इनमें उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या को जोड़ दिया जाए तो यह आकड़ा और बढ़ जाएगा। इनको अलग-अलग कंपनियों के डीलरों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है।
कलेक्टर बलौदाबाजार डॉ. बसवराजु एस नगरीय निकाय में संचालित गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर्स के प्रबंधकों को प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत कैशलेस सिस्टम से जोड़ने के लिए जागरूक किए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहा हैं। जिले की 17 गैस एजेंसियों द्वारा डिजिटल सिस्टम के माध्यम से 75 प्रतिशत ग्राहकों को जोड़ा गया है।