Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा के जंगल में बुधवार प्रात: 07:15 बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बरामद एक महिला नक्सली के शव की शिनाख्त पांच लाख की इनामी मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ कुमारी लक्खे उर्फ जिलो माड़वी के रूप में हुई है। दूसरी महिला नक्सली की शिनाख्त दो लाख की इनामी प्लाटून 24 सदस्य नक्सली मंगली पदामी के रूप में की गई है। दोनों नक्सलियों के शव के साथ एक इंसास और 12 बोर के रायफल एवं विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया गया कि मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या लक्खे विगत कई वर्षों से एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ के रूप में क्षेत्र में सक्रिय रहकर अनेक वारदातों में शामिल रहीं तथा उनके ऊपर थाना किरंदुल एवं अरनपुर में 06 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। एरिया कमेटी सदस्या लक्खे के ऊपर पूर्व से ही 05 लाख का इनाम घोषित है। मुठभेड़ में मारी गई दूसरी महिला नक्सली की शिनाख्त प्लाटून 24 सदस्य 02 लाख की इनामी नक्सली मंगली पदामी के रूप में की गई है।
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में विगत महिनों में दोनों जिलों के डीआरजी/ सीआरपीएफ/ कोबरा/ बस्तर फाईटर बल के टीमों द्वारा प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जाकर कई कैम्पों को ध्वस्त किया गया है। आज के अभियान के परिणाम से मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या के मारे जाने से नक्सलियों को भारी क्षति हुई है। आने वाले दिनों में भी क्षेत्र में नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा, ताकि जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि के ऊपर अंकुश लगाया जा सके।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |