सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बगड़ा में सोमवार की रात करेंट की चपेट में आने से गर्भवती मादा हाथी और शावक की मौत हो गई। वन विभाग के अमले ने पंचनामा के बाद दोनों हाथियों के शव को दफन कर दिया है।
लगभग 25 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से बगड़ा धर्मपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। सोमवार की रात हाथी बगड़ा के ददुरापारा क्षेत्र में जमे हुए थे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने हाथी और शावक का शव गन्ने के खेत में देखा।
सूचना पर वाइल्ड लाइफ के प्रभारी वन संरक्षक मो.शाहिद, डीएफओ नावेद सुजाउद्दीन के नेतृत्व में वन अमला भी मौके पर पहुंचा। घटनास्थल के नजदीक जीआई तार बरामद किया गया है। इसी तार के माध्यम से गन्ने के खेतों की सिंचाई की व्यवस्था की गई थी।
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने करंट की चपेट में आने से दोनों हाथियों के मौत की आशंका जताई है। मामले में गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक मादा गर्भवती हथिनी के गर्भ में बीस माह की मादा शावक थी। एक-दो माह में वह शावक को जन्म देने वाली थी।