चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब अौर गोवा में सबसे पहले 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा। यूपी में 11 फरवरी से 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा। मणिपुर में 4 और 8 मार्च को 2 चरणों में वोटिंग होगी। पांचाें राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। इन सभी राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को इस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उतर प्रदेश में पहले चरण में 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी और चौथे में 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण के में 27 फरवरी को 52 सीटों के लिए मतदान होगा और छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी। सातवें और आखिरी चरण के लिए 8 मार्च को 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च, उत्तराखंड का 26 मार्च और उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को समाप्त हो रहा है।
पंजाब में इस बार ‘स्टार वार’
पंजाब के इतिहास की सबसे अनूठी राजनीतिक लड़ाई इस बार देखने को मिलेगी। अभी तक पारंपरिक तौर पर राजनेताओं का प्रभुत्व चलता रहा था, लेकिन इस बार विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, संस्कृति, सेना, अफसरशाही और फिल्मों के सितारे मैदान में हैं। प्रदेश विधानसभा में प्रवेश के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज चुनावी ताल ठोक रहे हैं और इस प्रकार इस बार के चुनावों को ‘स्टार वार’ कहा जा सकता है। इसके अलावा कई युवा चेहरे भी राजनीतिक अखाड़े में उतरे हैं। दिग्गज राजनेता कालेज विद्यार्थियों को लुभाते नजर आ रहे हैं। यहां कामेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी, भगवंत मान, गायक बलकार सिद्धू (संभावित प्रत्याशी), मोहम्मद सद्दीक, सतिन्दर बिट्टी (संभावित प्रत्याशी), पत्रकार कंवर संधू और जरनैल सिंह, अफसरशाह/जज-डीएस गुरु, सोम प्रकाश, कुलदीप सिंह वैद, अमर सिंह, टीपीएस सिद्धू और जस्टिस निर्मल सिंह मैदान में हैं।
यहां कई सालों बाद बहुकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। सत्तारूढ़ अकाली-भाजपा गठबंधन को पारंपरिक विरोधी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि पंजाब के लोग विकास और स्थिर सरकार के नाम पर वोट देंगे जो केवल अकाली-भाजपा सरकार ही दे सकती है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह का कहना है कि इस बार पंजाब के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ और विकास के लिए वोट देंगे। उधर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के लोग अकाली माफिया के चंगुल से मुक्ति चाहते हैं और अब वे आम जनता की सरकार बनाने के इच्छुक हैं।
इस बार के चुनावों में यह देखना भी रोचक होगा कि अकाली-भाजपा गठबंधन 10 सालों से सत्ता में रहने के बावजूद क्या सत्ता विरोधी लहर के बावजूद तीसरी बार विकास का कार्ड खेलकर और पंथक समर्थकों के चलते लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हो पाता है या नहीं। गौर हो कि पार्टी की विश्वसनीयता इस बार बहुत कम हुई है।
अमृतसर से कांग्रेस टिकट पर लड़ेंगे सिद्धू
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस की टिकट पर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी देते सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू जल्द ही अमृतसर आएंगे। फिलहाल इस सीट से नवजोत कौर ही विधायक हैं।
नवजोत कौर ने कहा कि खुद नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर आने पर राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे।
विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आये बजट
नयी दिल्ली : विपक्ष ने इस बार एक फरवरी को आम बजट पेश करने के फैसले पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम सियासी दलों की तरफ से चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र सौंपा गया है। इनका कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार बजट का आगामी विधानसभा चुनावों में वोटरों को रिझाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि आयोग इस मसले पर जांच के बाद ही फैसला लेगा।
प्रत्याशियों का नाम, तस्वीर भी होगी ईवीएम पर
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ उनकी तस्वीर भी होगी।
बटन दबाने पर ईवीएम से पर्ची निकलेगी जिससे वोटर को पता चल सकेगा कि किसको वोट डाला है।
मतदान की गोपनीयता के मद्देनजर 30 इंच ऊंचे केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था होगी।
पोस्टल बैलेट की जगह इस बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है।
20 हजार से ज्यादा पेमेंट चेक से
प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर रोक होगी।
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध होगा।
उम्मीदवारों को बताना होगा कि उन पर कोई बकाया नहीं है। बैंक में अलग खाते खुलवाने होंगे।
20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पर प्रत्याशी को चेक से ही पेमेंट करनी होगा।
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब में उम्मीदवार 28 लाख और गोवा व मणिपुर में 20 लाख तक खर्च कर पाएंगे।
पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए पैनल
जैदी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार उन न्यूज चैनल पर नजर रखने की तैयारी की है जिनमें राजनेताओं का मालिकाना हक है। एक विशेष पैनल पेड न्यूज पर नजर रखेगा।
राज्य सीटें
यूपी 403
पंजाब 117
उत्तराखंड 70
मणिपुर 60
गोवा 40