Since: 23-09-2009
जबलपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि मंगलवार को उमरिया जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच हुई झड़प उग्रवादियों जैसी घटना थी। कुलस्ते गुरुवार को जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आंदोलन से कोई राजनीतिक लाभ नहीं होता है। हम जनता के लिए काम करते हैं। जो भी निर्णय करेंगे उससे जनता अपनी सोच बनाती है।
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत ही शालीन प्रदेश हैं। यहां किसी भी तरह का हिंसक व्यवहार सही नहीं है। उमरिया की घटना में कानून अपना काम करेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई थी। हमले में दो एएसपी, दो टीआइ व एसडीओपी समेत 25 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले में बुधवार को पुलिस ने हत्या का प्रयास और बलवा का मामला दर्ज कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है। कई अन्य लोगों की तलाश भी पुलिस कर रही है।
MadhyaBharat
28 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|