महासमंद में लूट की फर्जी कहानी गढ़ने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 12.30 बजे देवप्रसाद पटेल (38) पिता खगेश्वर पटेल निवासी लीमदरहा ने फोन से क्राइम स्क्वाड के आरक्षक डिग्रीलाल नंद को सूचना दी कि सांकरा और झगरेनडीह के बीच जंगल में सागौन प्लांट के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों द्वारा उसके पास रखे 10 लाख 90 हजार रुपए को कट्टा दिखाकर लूट कर भाग गए हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक नेहा चम्पावत ने क्राइम स्क्वाड की टीम को अलर्ट किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर देवप्रसाद से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली। देवप्रसाद पटेल द्वारा बताया गया कि वह फिनो कम्पनी में ब्लाक समन्वयक के पद पर कार्यरत है ।
5 जनवरी गुरूवार को महासमुंद स्थित आईसीआईसीआई बैंक से शाम 5-6 बजे के मध्य 11 लाख 34 हजार 172 रुपए आहरण कर बैग में लेकर फिनो कार्यालय अयोध्या नगर महासमुंद गया । जहां कुछ रकम जमा कर अपने बैग में 10 लाख 90 हजार 420 रुपए लेकर देर शाम 7.30 बजे अपने निवास ग्राम लिमदरहा जाने के लिए मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 06 जीजी 8002 से अकेले रवाना हुआ ।
उसी दौरान पीछे वाले मोटर साइकिल से पीछे बैठा हुआ व्यक्ति जो चेहरे को गमछे से ढंका हुआ था, ने आकर पेट में कट्टा टिकाकर माने की धमकी देकर बैग को ले लिया और जैकेट के उपर जेब में रखे सैमसंग कम्पनी का मोबाइल को लेकर तीनों व्यक्ति सांकरा की ओर वापस भाग गए । जाते वक्त उसके मोटर साइकिल का चाबी भी ले गए ।
उनके जाने के बाद उसके शर्ट के जेब में रखे एक अन्य मोबाइल से कॉल करना बताया। क्राइम स्क्वाड की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास तलाश किया। घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण करने पर घटनास्थल के आगे चाबी मिला। इससे और शंका हुआ।
हॉटल वाले से पूछताछ करने पर बताया कि वह खाना खाया था। ऐसा लग रहा था कि वह हॉटल में समय व्यतीत कर रहा है। बार-बार हॉटल से बाहर निकल कर किसी को फोन कर रहा था । तब यह बात पूर्ण रूप से सिद्ध हो गया कि पीड़ित झूड बोल रहा है। बैंक से निकाले गए नोटों के संबंध में डिटेल चाहा गया तो बताने में असमर्थ रहा।