मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। संसदीय कार्य विभाग ने 6, 13 और 20 फरवरी से सत्र शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। संभावना है कि सत्र 21 फरवरी से शुरू होगा। बजट 27 या 28 फरवरी को पेश किया जा सकता है। सत्र पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके लिए प्रस्ताव की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जा चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक 20 फरवरी तक सार्क देशों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन इंदौर में होना है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा की मौजूदगी जरूरी रहेगी, इसलिए सत्र 21 फरवरी से शुरू हो सकता है। संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने तीन तारीखों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है।
अब अगले सप्ताह तक इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार 27 या 28 फरवरी को बजट प्रस्तुत कर सकती है। इसके लिए वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनवरी अंत तक इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी मंत्रियों से कहा गया है कि यदि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव बजट में जुड़वाने हों तो वित्त मंत्री जयंत मलैया और अपर मुख्य सचिव वित्त एपी श्रीवास्तव से चर्चा कर सकते हैं।