नर्मदा सेवा यात्रा को व्यापक जन-समर्थन
google

रायसेन जिले के गूगलबाड़ा में मुख्यमंत्री श्री चौहान  

मॉं नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी नदी ही नहीं, बल्कि हम सभी की आस्था का बड़ा केन्द्र भी है। माँ नर्मदा का जल शुद्ध और पवित्र रहे तथा नर्मदा अविरल बहती रहे इसके लिए हमने \'नमामि देवी नर्मदे\'-नर्मदा सेवा यात्रा शुरू की है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन के गूगलवाड़ा में कही।

श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा शुरू होने से निरन्तर लोगों की भागीदारी बढ़ रही है। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। नदी संरक्षण के अभिनव और दुनिया के सबसे बड़े अभियान को मिल रहे व्यापक जन-समर्थन  को देखते हुए निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि यह अभियान जिस उद्देश्य को लेकर शुरू किया गया है उसमें सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-समुदाय से नर्मदा में गंदगी न डालने और अधिक से अधिक पौघ रोपण पर सहयोग करने की अपील की है। श्री चौहान ने कहा कि यह जन-जन का अभियान है इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए।

कैंसर पीड़ित से मिलकर इलाज की व्यवस्था की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गूगलवाड़ा में कैंसर पीड़ित 72 वर्षीय अमर जीत सिंह से उनके घर जाकर भेंट की। श्री चौहान ने श्री सिंह का समुचित इलाज करवाने के लिये भोपाल भिजवाने के निर्देश दिये।

श्री चौहान ने अपनी बुआजी स्वर्गीय श्रीमती तेजश्री बाई के निवास पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रीमती तेजश्री बाई का 29 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया था। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक श्री रामकिशन पटेल, एमपीएग्रो के अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री शिवाजी पटेल उपस्थित थे।