टमाटर 25 पैसे किलो
टमाटर  25 पैसे किलो

 

छत्तीसगढ़ में पहले से ही बाजार में टमाटर की मांग न होने से परेशान किसानों को मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। सोमवार को बागबहार के साप्ताहिक बाजार में टमाटर 25 पैसे किलो में टमाटर बेचना पड़ा। वहीं बाद में जब व्यापारियों ने किसानों से 25 पैसे किलो में भी टमाटर खरीदने से इंकार कर दिया तो कई किसानों को मजबूरन टमाटर को बाजार स्थल पर ही फेंक कर वापस घर लौटना पड़ा।

तीन दिनों पहले बारिश के साथ ओलेवृष्टि हुई थी। इससे टमाटर की फसल में कीट लगने की आशंका खड़ी हो गई थी। इससे घबराए किसान सोमवार को बागबहार के साप्ताहिक बाजार में भारी मात्रा में टमाटर लेकर पहुंचे। बाजार में पहले से ही टमाटर की मांग न होने के कारण 1 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा था।

इधर आवक तेजी से बढ़ने पर व्यापारियों ने सोमवार को 25 पैसे किलो में भी टमाटर खरीदने से इंकार कर दिया। जिस पर किसानों को मजबूरन टमाटर को सड़क पर फेंकना पड़ा। जिसे मवेशी खाते रहे।

क्षेत्र के किसानों को कर्ज चुकाने की चिंता सता रही है। किसान अलिंद पटेल, कमलेश भगत, राजकुमार ने बताया कि उन्होंने बीज व्यापारियों से उधार में लिया है और फसल होने पर वे टमाटर बीज, खाद आदि का पैसा पटाते हैं। पुसल की लागत मूल्य भी नहीं मिलने से किसानों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि वे व्यापरियों से लिए कर्जज का भुगतान कैसे करेंगे।

सहायक संचालक उद्यानिकी रामअवध सिंह भदौरिया का कहना है उत्पादन अधिक होने के कारण देश के कई हिस्सों में यह स्थिति उत्पन्ना हुई है। किसानों को राहत देने के लिए वर्तमान में कोई योजना नहीं है। सूचना जारी की गई है। अगली फसल किसान बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे।