नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
गढ़चिरौली

कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 180 किमी दूर गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के पेंड्री से लगे ग्राम चिचोड़ा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं।

गढ़चिरौली एसपी डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि  रात लगभग 2 बजे हथियारबंद 10-12 नक्सली चिचोड़ा पहुंचे। ग्रामीण मनोहर आतला (55) व रमेश आतला (27) को उनके घर से अगवा कर पास के जंगल में ले गए। वहां पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी।

ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पेंड्री पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।