ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के लिये गृह निर्माण मण्डल और ग्रीहा के बीच करारनामा
green builiding

 

 

मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल की योजनाओं में पर्यावरणीय संवेदनशीलता और नैसर्गिक वातावरण को समाहित करने के लिये मण्डल और ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हेबिटेट एसेसमेंट (ग्रीहा) के मध्य करारनामा हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे और आयुक्त श्री नीतेश व्यास उपस्थित थे।

अध्यक्ष  कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि मण्डल की योजनाओं में ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को अपनाने से आम उपभोक्ताओं को इस करारनामे से लाभ पहुँचेगा। ग्रीहा (GRIHA) काउंसिल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय सेठ ने योजना का प्रेजेंटेशन दिया।

उल्लेखनीय है कि ग्रीहा GRIHA काउंसिल भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा TERI द्वारा प्रवर्तित संस्थान है। ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को मण्डल की योजनाओं में अपनाने के लिये संचालक मण्डल की पिछली बैठक में संकल्प पारित किया गया था। करारनामे के बाद अब मण्डल की महत्वपूर्ण आवासीय परियोजनाओं और राज्य शासन के लिये बनायी जाने वाली योजनाओं में ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट को अपनाया जायेगा।