ठण्ड बनीआलू की दुश्मन
alu

 

अंबिकापुर जिले में कड़ाके की ठण्ड के साथ हर रोज मैदानी इलाके में गिर रहे पाला के कारण पिछेती आलू की फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। अगर दो चार दिन इसी तरह पाला गिरा तो आलू की फसल चौपट हो जायेगी।

शहर से 3 किलोमीटर दूर खैरबार गाँव में आलू फसल देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर मौसम की मार जारी रही तो फसल बर्बाद हो जाएगी। किसानों में इस बात को लेकर काफी चिंता है और वह ईश्वबर से प्रार्थना कर रहे है कि किसी तरह उनकी फसल नुकसान से बच जाए।