खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ट्रैक को धमाके से उड़ाकर कानपुर जैसे ट्रेन हादसों को अंजाम देने के लिए दाऊद इब्राहिम भारत में बेरोजगारों की भर्ती कर रहा है। महाराष्ट्र एंटी टैरारिस्ट स्क्वायड को एक युवक से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि दुबई में दाऊद का करीबी शम्शुल होदा कानपुर जैसे ट्रेन हादसों के लिए फंडिंग का इंतजाम कर रहा है। रेलवे पुलिस की रिपोर्ट में पूछताछ के दौरान हुए खुलासों का जिक्र है।
महाराष्ट्र एंटी टैरारिस्ट स्क्वायड ने इसी माह एक युवक बसंत कुमार से पूछताछ की। बसंत ने बताया कि कुछ लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के युवाओं को इस काम के लिए पैसे दे रहे हैं। बसंत समेत 10 युवाओं को रेलवे ट्रैक उड़ाने की टैक्नीक सिखाई गई। कानपुर रेल हादसे जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हवाला का इस्तेमाल किया जा रहा है।