कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया सरेंडर,जेल गए
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी

धमतरी में  एफसीआई अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में फरार राइस मिलर ने गुरुवार को बेटे व भतीजे के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। 14 जनवरी को एफसीआई गोदाम में कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने की बात को लेकर मिलर्स व एफसीआई के अधिकारियों के बीच मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष व राइस मिलर मोहन लालवानी, बेटा विनय उर्फ गोलू लालवानी व भतीजा अमित उर्फ सन्नी ललवानी के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 294, 506, 427, 34 के तहत जुर्म दर्ज हुआ था। तब से तीनों फरार थे। गुरुवार को कोतवाली थाने पहुंचकर उन्होंने आत्मसमर्पण किया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि न्यायालय ने तीनों की जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में मिलर्स की रिपोर्ट पर एफसीआई के महाप्रबंधक ओपी सिंह समेत सबल वर्मा, दिनेश भंडारी व कुछ अन्य अध्ािकारियों के खिलाफ भी 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया