सुकमा जिले के चिंतागुफा सीआरपीएफ कैम्प के ठीक सामने नक्सलियों ने ग्रामीण सुखदास की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सुखदास कैम्प के सामने गुमटी चलाता था। शाम करीब 6 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे। इसके पहले कि सुखदास कुछ समझ पाता, धारदार हथियार से उसका गला रेत भाग खड़े हुए।
सुखदास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस आसपास सर्चिंग कर रही है। गौरतलब है कि पखवाड़े भर पहले ही नक्सलियों ने दिनदहाड़े सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इस प्रकार की घटनाएं यहां पहले भी हो चुकी हैं।