छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिलासपुर हाईकोर्ट को बताया कि प्रदेश में 14 हजार से अधिक आरोपी फरार हैं। इस पर कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को जिलेवार सूची सौंपने और जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया। साथ ही इनकी संपत्ति कुर्क करने का भी कहा। हाईकोर्ट के नोटिस पर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दरअसल कोर्ट ने फरार आरोपी के अग्रिम जमानत आवेदन को गंभीरता से लिया था।
आवेदन खारिज करने के साथ रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अलग से एमसीसी दर्ज कर हाईकोर्ट में रखने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने डीजीपी से यह भी पूछा था कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्या कदम उठाए गए व कितने लोगों की संपत्ति कुर्क की गई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में संभागवार सूची पेश की गई है। इसमें बस्तर संभाग में फरार आरोपियों की संख्या सर्वाधिक है।