हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 32 यात्रियों की मौत
हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी

 

जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस शनिवार देर रात आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में पटरी से उतर गई। हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई और 50 यात्री घायल हो गए। जगदलपुर से भुवनेश्वर जाते वक्त ये ट्रेन हादसा हुआ। रेलवे की रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। घायल यात्रियों को पृथ्वीपुरम (आंध्र प्रदेश) के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना ओडिशा में रायगढ़ा से 30 किमी दूर आंध्र प्रदेश की सीमा के पास हुई है। ट्रेन जगदलपुर से दोपहर 3 बजे रवाना हुई थी और रात 11 बजे रायगढ़ पहुंची थी। रवाना होने के कुछ देर बाद ही ट्रेन का इंजन और सात डिब्बे पटरी से उतर गए।

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे इस ट्रेन से जुड़ने वाली भवानीपटना लिंक की बोगियां हैं। हादसे के बाद ट्रेन के 12 सुरक्षित डिब्बों को संभलपुर के रास्ते भुवनेश्वर रवाना कर दिया गया है। घटना से इस रूट से जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद 3 रिलीफ ट्रेन रायगढ़ा, संभलपुर और विशाखापट्टनम से रवाना किया गया। एनडीआरएफ के डीजी आरके पचनंदा के अनुसार नेशनल डिजास्टर रिसपांस फोर्स की पांच टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं।

परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं

बीएसएनएल नंबर 06856-223400, 06856-223500, बीएसएनएल 9439741181, 9439741071, एयरटेल 07681878777

विजयनगरम रेलवे स्टेशन के लिए हेल्प लाइन नंबर

83331, 83332, 83333,83334, बीएसएनएल 08922-221202, 08922-221206 , 8500358610, 08500358712

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन लिए हेल्प लाइन नंबर

83003,83005, 83006, 8912746344, 891246330

जगदलपुर हेल्पलाईन नंबर 07782 227506, 07782 226693, 0891 2889700

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस दुर्घटना पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं हादसे में घायल हुए यात्रियों के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना करता हूं। रेल मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है।

हीराकुंड एक्सप्रेस जगदलपुर से 12 डिब्बों के साथ चलती है, रायगड़ा(ओडिसा) में जूनागढ़ को जाने वाली 9 डिब्बे इसमें और जुड़ जाते हैं, इन्ही 9 डिब्बों में से 7 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। जानकारी के मुताबिक दो डिब्बे 35 फीट गहरे गड्ढे में गिरे हैं, जिसका रेसक्यू रात में अंधेरे की वजह से नहीं हो पाया, रविवार अल सुबह उन्हें ऊपर लाने का काम शुरू किया गया है। रायगढ़ की कलेक्टर पूनम गुहा के मुताबिक मृतकों की संख्या 32 तक पहुंच गई है और करीब 50 यात्री घायल हैं।

जगदलपुर से भुवनेश्वर जाते वक्त ये ट्रेन हादसा हुआ। घायल यात्रियों को पृथ्वीपुरम (आंध्र प्रदेश) के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद इस रूट से जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

22 जनवरी को रद्द की गई ट्रेनें

- 58528 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर

- 58503 रायगढ़ा विशाखापट्टनम पैसेंजर

- 58538 विशाखापट्टनम कोरापुट पैसेंजर

- 18309 संबलपुर एचएस नांदेड नागावल्ली एक्सप्रेस

रास्ते में रोकी ट्रेनें

- 57271 विजयवाड़ा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन को विशाखापट्टनम में रद्द कर दिया गया है।

- 58530 विशाखापट्टनम दुर्ग पैसेंजर ट्रेन को डोनकिनावालासा में रद्द कर दिया गया।

- 58529 दुर्ग विशाखापट्टनम पैसेंजर तीतलगढ़ में रद्द कर दी गई। यह 58530 तीतलगढ़-दुर्ग ट्रेन बनकर लौटेगी।

- 18517 कोरबा विशाखापट्टनम ट्रेन को रायगढ़ा तक ही जाएगी।

- 58537 कोरापुट विशाखापट्टन पैसेंजर ट्रेन रायगढ़ा तक ही जाएगा। यह 58358 रायगढ़ा-कोरापुर ट्रेन बनकर लौटेगी।