सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में राष्ट्रीय-ध्वज के रंगों की पोषाक पहनकर 500 से अधिक बाइक-सवारों ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले छात्रों और बच्चों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए शहर में तिरंगा यात्रा निकाली।इस दौरान स्कूली बच्चों ने रैली में शामिल लोगों पर फूल बरसाए
इस यात्रा में सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए, जिन्होंने मानव-श्रंखला बनाई। राज्य मंत्री सारंग ने बताया कि हमारे देश के राष्ट्रीय त्यौहार 26 जनवरी और 15 अगस्त पूरे देशप्रेम की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। देश की भावी पीढ़ी आजादी के मूल्यों को जाने और उसे बरकरार रखने में अपना योगदान दे, इस दृष्टि से इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर नरेला विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्ड के प्रत्येक वार्ड से 30 बाइक-सवार तिरंगे रंग की पगड़ी पहनकर यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में अनुशासन बनाए रखने के लिए पिछले एक हफ्ते से सभी वार्ड से शामिल होने वाले बाइक-सवार और बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया । यात्रा के दौरान मार्ग अवरुद्ध न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया ।
यात्रा अन्ना नगर स्थित हेमा चौराहा से शुरु होकर चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर, गौतम नगर, चारधाम मंदिर, रचना नगर, जनता क्वार्टर, कैलाश नगर, गोविंदपुरा हाट, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, ओल्ड सुभाष नगर, अप्सरा चौराहा, अर्जुन नगर, प्रभात चौराहा, मिश्रा चौराहा, नगर निगम मार्केट, परिहार चौराहा, विवेकानंद चौराहा, दुर्गाधाम मंदिर, सोनिया गांधी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ऐशबाग फाटक, माली मार्केट, चाणक्यपुरी, तीन खम्बा, संतोषी माता मंदिर, पुष्पा नगर चौराहा, महामाई का बाग, बजरिया चौकी, सौरभ कॉलोनी, सांई मंदिर, अशोका गार्डन थाना, स्वदेश नगर, सुंदर नगर, सेमरा मंदिर, विजय नगर, खुशीपुरा, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, द्वारका नगर, छोला मंदिर, नवजीवन कॉलोनी, टिम्बर मार्केट, नगर निगम कॉलोनी, शंकर नगर, उडिय़ा बस्ती, नीलकंठ कॉलोनी, विश्वकर्मा नगर, कपिला नगर, हाउसिंग बोर्ड चौराहा, बारह दुकान, रुसल्ली, नटखट चौक, पीपल चौराहा, करोंद चौराहा, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, अखिलेश्वर मंदिर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कमलेश नगर, बड़वई, नयापुरा, संजीव नगर, नेवरी, द्वारकाधाम, इलेक्जर गार्डन से होती हुई करोंद चौराहे पर पहुँच कर समाप्त हुई।