Since: 23-09-2009
छतरपुर। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा पर गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे जानलेवा हमला किया गया है। नातीराजा को बचाते हुए उनके साथी सलमान खान की मौत हो गई। राजनगर विधानसभा सीट पर मतदान से एक दिन पहले यह घटना हुई है।
आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया के समर्थक मतदान से एक दिन पहले शराब बांट रहे थे। देर रात को जब इसकी सूचना विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार नातीराजा और उनके समर्थकों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे जहां हमला करने की वारदात हुई। नातीराजा और समर्थक सलमान को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां सलमान की जान बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वहां उन्हें नहीं बचाया जा सका, उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद नातीराजा अपने समर्थकों के साथ खजुराहो थाने पहुंचे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया पुलिस को बताया कि पटेरिया के साथी शराब बांट रहे थे। उन्होंने गाड़ी को रोका और जब सलमान बाहर निकले तो उन पर हमला कर दिया। पटेरिया के लोगों की 12-13 गाड़ियां थी।
इधर, भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया ने आरोपों झूठा बताया है। पुलिस के अनुसार रात में लगभग तीन बजे सूचना मिली कि रलिया फॉल से तोरिया की तरफ जो रास्ता जाता है, वहां भाजपा के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया के साथ कुछ गाड़ियां थी। कांग्रेस के उम्मीदवार नातीराजा के समर्थक भी गाड़ियों में थे। कांग्रेस के उम्मीदवार के साथी सलमान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |