18 के चुनाव का प्रमुख अस्त्र होगा सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया 2018 के चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र साबित होगा ।आम आदमी पार्टी की एक कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि सच और झूठ का फैसला भी सोशल मीडिया पर तत्काल हो जाता है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में सोशल मीडिया, अभिव्यक्ति का सबसे सुगम और असरकारक माध्यम है | आज जनता स्वच्छ राजनीती और ओछी राजनीती में फर्क समझने लगी है ऐसे में सूचनाओ और बातो को रखने के लिए अब सोशल मीडिया एक प्रबल माध्यम बनता जा रहा है | उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने में सोशल मीडिया का प्रमुख योगदान रहा है और अब मध्य प्रदेश में होने जा रहे 2018 के चुनाव में भी इसी मीडिया की निर्णायक भूमिका होगी | आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश सोशल मीडिया टीम की प्रशंसा करते हुए श्री शर्मा ने कहा की दिल्ली की ही तर्ज पर मध्यप्रदेश की सोशल मीडिया टीम भी कार्यरत है और प्रदेश सरकार की खामियों व बुराइयों को निडर होकर, कई व्यवधानों के बाद भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करती जा रही है | इसी अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा ने अपने उद्बोधन में पार्टी की सोशल मीडिया टीम को कई सुझाव दे कर आव्हान करते हुए कहा कि आगामी 2018 के चुनाव के लिए अब तैयार होने का वक्त आ गया है | इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश सचिव अक्षय हुँका ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सोशल मीडिया के बढ़ते कदम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा की 2018 में आम आदमी की सरकार बनने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है, आम आदमी, सोशल मीडिया की परिचर्चाओ में शामिल होने लगा है और उसे गंभीरता से भी ले रहा है, ये जनता के जागरूक होने का एक सुन्दर संकेत है |