ऐसी एक महिला अफसर हैं जो पिछले डेढ़ साल से नक्सल मोर्चे पर काम कर रही हैं। वह खुद एके-47 लेकर नक्सलियों से लोहा लेने उनकी मांद में बेखौफ घुस जाती हैं। 30 सितंबर 2015 को बतौर डीएसपी बीजापुर आई लेडी अफसर उनेजा खातून अंसारी 2007 बैच की अफसर हैं।
यहां आने से पहले जगदलपुर में प्रशिक्षु डीएसपी के तौर पर काम कर चुकी हैं। रायपुर की रहने वाली इस महिला अधिकारी ने नईदुनिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति पुलिस की नौकरी में नहीं है।
इसके बाद भी उन्होंने इस पेशे को चुना और बेखौफ होकर नक्सलियों से मुकाबला कर रही हैं। लेडी ऑफिसर उनेजा साहस को बीजापुर में सभी लोग सलाम करते हैं। उनके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मी निर्भिक होने की प्रेरणा लेते हैं।