Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय से हवाई सेवा के लिए विंटर समयसारणी जारी किया गया है। अब सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही एलायंस एयर की फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर जा रही है। बाकी दिन फ्लाइट हैदराबाद से जगदलपुर आएगी लेकिन रायपुर नहीं जाएगी। शेड्यूल में बुधवार की सेवा पर ब्रेक भी लगाया गया है। इस दिन हैदराबाद से जगदलपुर फ्लाइट नहीं आएगी। इस तरह सप्ताह में 06 दिन फ्लाइट का संचालन होगा। जगदलपुर से बड़ी संख्या में यात्री रायपुर की यात्रा करते हैं, लेकिन जगदलपुर-रायपुर के फेरे घटने से उनमें निराशा है।
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर से सिर्फ एक ही अलायंस एयर की फ्लाइट चलती है। जो जगदलपुर को हवाई मार्ग के माध्यम से हैदराबाद और रायपुर को जोड़ती है। सामान्य दिनों में यात्रियों को सप्ताह के सातों दिन इस हवाई सेवा का लाभ मिलता है। ऐसा बताया जा रहा है कि, फिलहाल जगदलपुर से हैदराबाद के लिए यात्रियों की संख्या अच्छी है, लेकिन रायपुर के लिए संख्या में कमी आई है। इसी वजह से सप्ताह में सिर्फ 02 दिन ही रायपुर के लिए फ्लाइट चलाने का निर्णय लिया गया है। जारी समयसारणी के अनुसार रविवार को हैदराबाद-जगदलपुर, जगदलपुर-हैदराबाद, सोमवार को हैदराबाद-जगदलपुर, जगदलपुर-हैदराबाद, मंगलवार को हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर, रायपुर- जगदलपुर-हैदराबाद, बुधवार को अवकाश रहेगा।
गुरुवार को हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर, रायपुर- जगदलपुर-हैदराबाद, शुक्रवार को हैदराबाद-जगदलपुर, जगदलपुर-हैदराबाद, शनिवार को हैदराबाद-जगदलपुर, जगदलपुर-हैदराबाद जायेगी।
एयरपोर्ट प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों के लिए चलने वाली अलायंस एयर की फ्लाइट जहां सप्ताह में 06 दिन चलेगी और बुधवार को अवकाश रहेगा। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के लिए चलने वाली इंडिगो फ्लाइट का संचालन बुधवार को होगा।
MadhyaBharat
21 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|