195 नक्सलियों ने किया समर्पण
naxli chattisghar
 
 
नारायणपुर में जन आक्रोश रैली के बाद सभास्थल पर पुलिस के आला अफसरों के सामने माड़ के 195 नक्सली सदस्य आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए। यह पहला मौका है जब जिले से इतनी बड़ी संख्या में जनताना सरकार और मिलिशिया के सदस्यों ने समर्पण किया है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों के गढ़ से लोगों का सरकार पर विश्वास जताना बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि माड़ के दूरस्थ अंचल के नक्सलियों का समर्पण पुलिस का मनोबल बढ़ा रहा है।
उन्होंने बताया कि कस्तुरमेटा, कलमानार, नेडनार, अचेली, मुरनार, निरामेटा,पिनका, कटुलनार, इरपानार, ताडोनार, एनमेटा, इकपाड़, ताडनार,मेटानार,पोकानार, नेलनार, कोडकानार, कोडिलियार, आकाबेड़ा, मोहंदी, ओकपाड़, करकानार, कोटेनार,गुमियाबेड़ा के 171 पुरुष एवं 24 महिला समेत 195 नक्सलियों ने समर्पण किया है।