रक्षा अनुसंधान के लिए 334 हेक्टेयर जमीन देगी सरकार
mantralay
 
 
कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें रीवा, इंदौर और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने पर निर्णय लिया गया। 3 फरवरी को हनुवंतिया में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक होगी। शिवपुरी और छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज भवन के लिए राशि मंजूर की गई है।
रक्षा अनुसंधान संस्थान के लिए मुरैना में 334 हेक्टेयर सरकारी जमीन सरकार एक लाख रुपए में देगी। 2250 करोड़ रुपए का कर्ज मुख्य जिला सड़क के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक से लिया जाएगा। जिसमें 1500 किमी की 57 सड़कें बनेगी। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के लिए 76 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद मंजूर किए गए हैं।
कैबिनेट की बैठक के बाद हुई वीडिया कांफ्रेंसिंग (वीसी) में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अवैध उत्खनन रोकें, चाहे वह कोई भी हो। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वैध खनन वाले परेशान न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए। वीसी में आईजी, कमिश्नर और कलेक्टर मौजूद थे। सीहोर और छतरपुर में कार्रवाई की प्रशंसा की गई है।