लातूर की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, 9 की मौत
latur

 

महाराष्ट्र के लातूर जिले की एक फैक्टरी में टैंक साफ करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से नौ कामगारों की मौत हो गई। अधिकारियों ने आज देर शाम बताया कि कीर्ति ऑयल मिल में टैंक की सफाई करते हुए कुछ कामगार बेहोश हो गए। इसके बाद कुछ अन्य कामगार उनके बारे में पता करने के लिए टैंक के भीतर गए, लेकिन वे बाहर नहीं निकले। इन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।