मोदी बोले उत्तम बजट ,विपक्ष निराश
मोदी बोले उत्तम बजट

 

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे रोजगार देने वाला बाते हुए कहा कि इस एतिहासिक बजट के लिए वित्‍त मंत्री को बधाई। पीएम ने कहा कि हर किसी के सपने साकार करने का ठोस कदम इस बजट में साफ-साफ नजर आता है।

वित्‍त मंत्री ने उत्‍तम बजट पेश किया जो गरीब के हाथों को मजबूत करने वाला है। रेल बजट को आम बजट में शामिल करने से ट्रांसपोर्ट सेक्‍टर को मजबूती मिलेगी। बजट में सबसे ज्‍यादा जोर किसान, गांव, गरीब, दलित, पीड़‍ित और शोषितों पर केंद्रीत किया गया है। किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्‍य रखा है।

उन्‍होंने आगे कहा कि यह बजट एक बार फिर से गांव, किसान और गरीब की बेहतरी के लिए है। रेलवे बजट में रेल सुरक्षा पर खास ध्‍यान दिया गया है। हाउसिंग सेक्‍टर को भी इस बजट से काफी फायदा होगा। इस बजट में भ्रष्‍टाचार और कालेधन को खत्‍म करने की प्रतिबद्धता नजर आती है। यह बजट उन परिवर्तनों को बेहतर करेगा जिनसे हमारा देश गुजर रहा है। छोटे व्‍यापारियों को वैश्विक बाजार में प्रतिगिता करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्रीअनंत कुमार ने कहा बजट एक परिवर्तनकारी है। यह पूरी राजनीतिक व्यवस्था की सफाई की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं। वहीँ एक अन्य केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा -यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बजट है, जिसका दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। 

कोंग्रेस ने बजट की आलोचना की। कोंग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि रक्षा खर्च पर कुछ भी नहीं दिया। वे उत्तर प्रदेश का चुनाव कैसे लड़ रहे हैं? चेक या डिजिटल रूप से भुगतान लेंगे?

एसोचैम के जनरल सेक्रेट्री डी एस रावत ने कहा यह एक मिश्रित बजट है। इंडस्ट्रीज को आशा थी कि वजट में निवेश की बहुत अधिक बढ़ावा देने की बात होगी। मगर, मुझे लगता है कि वित्त मंत्री ने वह सब किया, जो संभव था।