कॉलेज से लड़कियां सप्लाई की जांच
कॉलेज से लड़कियां सप्लाई की जांच

भोपाल के बीएसएसएस कॉलेज से लड़कियों की सप्लाई को लेकर आई शिकायत को लेकर भोपाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉलेज प्रबंधन से जवाब तलब करेगी और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं से गोपनीय रूप से पूछताछ करेगी। 

सूत्रों की माने तो कॉलेज प्रबंधन आज पुलिस के सामने अपना पक्ष रखेगा। साथ ही पुलिस भी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मांगेगी। गौरतलब है कि पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय  महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू की जनसुनवाई में एक पत्र सामने आया था। जिसमें लिखा था कि बीएसएसएस कॉलेज से लड़कियों को सप्लाई किया जा रहा है। इस पर आयोग की सदस्य ने टीआई ललित डांगुर को फटकार लगाते हुए जांच करने के आदेश दिए थे। वहीं बागसेवनिया टीआई ललित डांगुर बीएसएसएस कॉलेज के नाम से आए लेटर को फर्जी मान रहे हैं। राष्ट्रीय  महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।