जगदलपुर आईजी के रूप में पदभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान सुंदरराज पी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नक्सल उन्मूलन व बस्तर में शांति बहाली की होगी। इसके लिए प्रत्येक वर्ग का सहयोग लेने में संकोच नहीं है। वहीं कानून के बाहर किया गया किसी भी प्रकार का कृत्य बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
सुंदरराज ने कहा कि पूर्व में वे एसपी के रूप में यहां कार्य कर चुके हैं। इसलिए काफी हद तक हालात समझते हैं। हांलाकि पांच वर्षों में स्थितियां काफी कुछ बदली हैं। नक्सल उन्मूलन का अभियान बिना बाधा के जारी रहेगा।
उन्हाेंने इसके लिए पुलिस व सुरक्षा बलों के प्रति आम जनता में विश्वास बना रहना बेहद जरूरी बताया। वहीं आम जनता के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि बस्तर में तेजी से विकास हो रहा है। विकास और नक्सल विरोधी आपरेशन एक साथ जारी रहेंगे।
उन्होंने जल्द ही सात जिलो के पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग लेकर बेहतर समन्वय के साथ रणनीति बनाए जाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप अवैधानिक कृत्य किए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।