Since: 23-09-2009
सागर। सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगाें की सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। जहां शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी अनुसार शारदानगर भैंसा निवासी पुरषोत्तम पुत्र सीताराम प्रजापति (उम्र 35 साल) अपने दो साथी हेमराज पुत्र हीरालाल पटेल (उम्र 48) साल और तुलसीराम पुत्र भैयालाल विश्वकर्मा (उम्र 60 साल) के साथ बाइक क्रमांक एमपी 15 एमडब्ल्यू 1508 पर सवार होकर अपने किसी परिचित के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए राहतगढ़ जा रहे थे। इस दौरान राहतगढ़ में मसुरयाई तिगड्डा के पास स्थित पावर स्टेशन के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को राहतगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। पुलिस बाइक को टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश कर रही है।
MadhyaBharat
15 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|