भाजपा ने 33 नेताओं को पार्टी से किया बाहर
भाजपा ने 33 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

 

भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक 10 दिन पहले अपने 33 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में भाजपा ने इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर किया है। भाजपा के प्रदेश महासचिव नरेश बंसल ने इस खबर की पुष्टि की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इन नेताओं को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि इन नेताओं के जाने से आने वाले चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 17  नेताओं को पहले ही निकाला गया था, अब तक 50 नेताओं को निकाला गया है। कई सीटों पर भाजपा के बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उन्हें मनाने की कोशिशें नाकाम हो गई थीं।

कांग्रेस से लाकर नेताओं को चुनाव लड़ाने से 13 सीटों पर बगावत भड़क गई थी, क्योंकि भाजपा ने कांग्रेस नेताओं को टिकट दे दिए थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में 4 रैलियां हैं। 10 फरवरी को हरिद्वार में, 11 फरवरी को पिथौरागढ़ में, 12 फरवरी श्रीनगर, गढ़वाल और रूद्रपुर में। उत्तराखंड में भाजपा ने अभी किसी सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।