जबलपुर भेड़ाघाट के सरस्वती घाट में मिली दो इंजीनियरिंग छात्राओं की लाश,पुलिस ने की दोनो की शिनाख्त की। इन छात्राओं का नाम नेहा और काजल बताया गया है के मैहर की रहने वाली है।
पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राएं जबलपुर के श्रीराम कॉलेज से पढाई कर रही थीं। दोनों 2 फ़रवरी से थी लापता थीं जिसकी
मढ़ोताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।