नोटबंदी के तीन महीने बाद फिर भड़कीं ममता
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर नोटबंदी के फैसले के तीन महीने के बाद भी पैसे निकालने की परेशानी कम नहीं हुई है। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा,  आज, तीन महीने हो गये। प्रतिबंध और पीड़ा कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुद्रीकरण-विमुद्रीकरण, कल्पनाहीन, लक्ष्यहीन, दिशाहीन की तरह है। यह देश को पटरी से उतारने वाला कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नागरिकों ने आर्थिक आजादी गवां दी है। जब आर्थिक आजादी खो जाती है तब मुख्य आजादी भी खत्म हो जाती है। अर्थव्यवस्था की गति काफी धीमी हो गई है। राष्ट्र जबरदस्त आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। यह कब तक चलेगा?  उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपतियों पर नोटबंदी का कोई असर नहीं है। आम आदमी, मध्यम वर्ग, दबे-कुचले तथा गरीब आदमी को लगातार इसकी पीड़ा उठानी पड़ रही है।  संसद भवन परिसर में आज तृणमूल कांग्रेस के दोनों सदनों के नेताओं ने नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी ने दोनों सदनों में नोटबंदी को लेकर आम लोगों को हो रही दिक्कतों पर चर्चा कराने का नोटिस दिया है।