कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए: जावड़ेकर
 जावड़ेकर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रेनकोट वाला तंज कसने पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति करने के बीच केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में अवरोध पैदा करने के लिए विपक्षी दल को माफी मांगनी चाहिए। जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को मोदी के भाषण में बार बार खलल डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ राज्य सभा में नरेन्द्र मोदी के भाषण में बार बार खलल डालना कांग्रेसी सदस्यों की तरफ से गैर लोकतांत्रिक था। कांग्रेस को इसके लिए प्रधानमंत्री से क्षमा मांगनी चाहिए।’