वैश्विक कमजोरी की खबरों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निम्न स्तर 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चले गये। इसके अलावा मौजूदा स्तर पर मांग घटने की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कम उठान के कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी के भाव भी 490 रुपये की गिरावट के साथ 42,250 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 400-400 रुपये गिर कर क्रमश: 29,500 रुपये और 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
यह स्तर 16 जनवरी को देखने को मिला था जब यह 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गिन्नी भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार 490 रुपये की गिरावट के साथ 42,250 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 439 रुपये टूटकर 41,860 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। चांदी सिक्का 1,000 रुपये की गिरावट के साथ (लिवाल) 72,000 रुपये और (बिकवाल) 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।