18 फरवरी को स्कूल जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे
\'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश\' कार्यक्रम में 1 लाख 83 हजार से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपना पंजीयन करवाया जा चुका है। आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इच्छुक व्यक्ति प्रदेश की शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही अन्य रुचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वयं हिन्दी की कोई पुस्तक के किसी अंश का वाचन करेंगे साथ ही बच्चों से भी किसी रुचिकर अंश का वाचन करवायेंगे। वाचन के बाद बच्चों के साथ शैक्षिक संवाद का कार्यक्रम भी होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रि-परिषद के सदस्य विभिन्न जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा भी कार्यक्रम में सहभागिता के लिये सामने आये हैं। प्रदेश के खेल जगत से जुड़े नामचीन खिलाड़ियों के द्वारा भी कार्यक्रम के लिये पंजीयन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की प्रसिद्ध शूटिंग खिलाड़ी कुमारी ओशिन तवानी और कराटे खिलाड़ी कुमारी सुप्रिया जाटव के बाद आज प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी कुमारी श्रुति यादव ने भी शासकीय माध्यमिक शाला जहॉगीराबाद के लिए अपना पंजीयन कराया है।
समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जिन लोगों के द्वारा अब तक मिल-बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपना पंजीयन कराया गया है उनमें लगभग 25 हज़ार युवा विद्यार्थियों के साथ ही 4,500 गृहिणियाँ, 800 मीडिया मित्र, 800 इंजीनियर्स, 800 डाक्टर्स, 800 अधिवक्ता, 300 खिलाडी, 3 हज़ार स्वयंसेवी संगठन, 4600 सेवानिवृत्त, 25 हज़ार निजी क्षेत्र में कार्यरत, 36 हज़ार व्यवसायी एवं अन्य तथा 25 हज़ार से अधिक जन प्रतिनिधि एवं 55 हज़ार से अधिक शासकीय सेवक भी शामिल हैं।