अनुसूचित जाति वर्ग की भलाई राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया

वित्त मंत्री  मलैया ने दमोह के बटियागढ़ में मंगल भवन का किया लोकार्पण 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अजा वर्ग के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। वित्त मंत्री श्री मलैया दमोह जिले के बटियागढ़ में 42 लाख की लागत से बने मंगल भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक श्री लखन पटेल और श्री प्रदीप लारिया मौजूद थे।

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा कि जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिये छात्रावास भवन बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही इन वर्गों के बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिये राज्य सरकार ने अच्छे इंतजाम किये हैं। दमोह के कचौरा में डबल स्टोरी मंगल भवन बनवाया जा रहा है। उन्होंने दमोह की गौरवशाली सामाजिक सदभाव परम्परा का भी उल्लेख किया। वित्त मंत्री ने बताया कि बटियागढ़ शासकीय महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्यों के लिये 5 करोड़ 50 लाख की राशि मंजूर की जा चुकी है।

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने दमोह के बाँसा तारखेड़ा में लोक कल्याण शिविर में 30 गाँव के 764 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किये। उन्होंने ग्राम में सामुदायिक भवन के लिये 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। श्री मलैया ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे। यह भवन गाँव के लोगों के माँगलिक कार्यों के लिये उपयोगी साबित होंगे। शिविर में नि:शक्तजनों को ट्रायसायकिल का वितरण किया गया।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने नोहटा तीन दिवसीय नोहटा महोत्सव का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नोहटा महोत्सव में जिले की लोक संस्कृति का कलाकारों द्वारा आकर्षक तरीके से प्रदर्शन किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में नोहटा महोत्सव को राज्य में विशिष्ट पहचान मिली है। उन्होंने पूर्व विधायक स्व. रत्नेश सॉलोमन का स्मरण किया। इस मौके पर विधायक श्री प्रताप सिंह और श्री लखन पटेल भी मौजूद थे।