उत्तरप्रदेश में पहले चरण की वोटिंग खत्‍म, 73 सीटों के लिए 63 फीसदी हुआ मतदान
up 63 फीसदी हुआ मतदान

 

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान शनिवार शाम को समाप्‍त हो गया। इसी के साथ 15 जिलों की 73 सीटों के प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में कैद हा गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के लिए 15 जिलों में हुए 73 सीटों के लिए मतदान में 63 प्रतिशत वोट डाले गए।

गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्‍न कराए जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और ये आने वाले चरणों के मतदान की दिशा तय कर देगा।

पोलिंग बूथ के बाहर के नजारे ने एक बार फिर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की यादें ताजा कर दी हैं। इस तरह की प्रतिक्रिया देखकर भाजपा का आत्मविश्वास चरम पर है।

देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा इसका फायदा अगले चरण के चुनावों में उठा पाती है कि नहीं। तो वहीं दूसरे दलों की रणनीति पर भी भाजपा का खासा ध्यान रहेगा।

पहले चरण में 15 जिलों में कुल 839 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमाने के लिए उतरे हैं। इनके भाग्‍य का फैसला 2.59 करोड़ वोटर्स द्वारा किया गया है। इसमें से 1.42 करोड़ पुरुष, 1.17 करोड़ महिलाएं और 1,511 थर्ड जेंडर शामिल हैं।