शशिकला को सजा ,पलानीसामी बने विधायक दल के नेता, पन्नीरसेल्म निष्कासित
पलानीसामी

चेन्नई में बड़ी राजनीतिक उथल पुथल के बीच 21 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद शशिकला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पन्नीरसेल्वम को निकाल दिया है और 120 से ज्यादा विधायकों ने पलानिसामी को विधायक दल का नया नेता चुन लिया है।

इसके बाद पलानिसामी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है और इस लेकर राज्यपाल के फैसले का इंतजार है। इससे पहले जब अदालत अपना फैसला सुना रही थी तब शशिकला ने अपने समर्थकों के साथ गोल्डन बे रिसॉर्ट में बैठक कर रहीं थीं। इस बैठक में उन्होंने अपने एक विश्वासपात्र एडापडी के पलानिसामी को पार्टी का नेता चुना है। कहा जा रहा है कि शशिकला के पास 120 विधायकों का समर्थन है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए 21 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति मामले में निचली अदालत के फैसले को कायम रखते हुए शशिकला को 4 साल का सजा सुनाई है। शशिकला को तुरंत निचली अदालत के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया है।

आय से अधिस संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की सजा

नई दिल्ली में  आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए निचली अदालत के फैसले को कायम रखा है। इस फैसले के बाद अब शशिकला का मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया है। अदालत ने कहा है कि शशिकला जल्द निचली अदालत में सरेंडर करें।

शशिकला को अब 3 साल और 6 महीने जेल में गुजारना होगा क्योंकि वो 6 महीने की सजा पहले ही काट चुकी हैं। शशिकला के पास अब भी पुनर्विचार याचिका दायर करने का मौका है, लेकिन उसमें समय लगेगा।

करीब 21 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता के दिवंगत होने के चलते उनके खिलाफ मामला खत्म कर दिया है वहीं केस में अन्य आरोपी सुधाकरन और इल्वरासी को 4 साल की कैद और 10-10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।

फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मुझे सजा सुनाए जाने की उम्मीद थी। मुझे लगता है कि वो इससे बचकर नहीं निकल पाएंगी।