उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में भी बुधवार को लोगों ने जमकर मतदान किया। कुल 11 जिलों की 67 सीटों के लिए हुए मतदान में लगभग 65 फीसद वोट पड़े हैं।
वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी लोगों का खासा उत्साह दिखा। यहां कुल 70 सीटों में से 69 सीटों के लिए हुए मतदान में 628 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया।
राज्य में 68 फीसद से ज्यादा मतदान की सूचना है। उप्र में दूसरे चरण के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2.28 करोड़ थी जिसमें 1.04 करोड़ महिला मतदाता थीं।
मतदान के लिए कुल 14,771 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आमतौर से सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकेटेश के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में लगभग 64.2 फीसद मतदान हुआ था जो साल 2012 के विस चुनाव से तीन फीसद ज्यादा था।
दूसरे चरण का मतदान क्रमश : बिजनौर, सहरानपुर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, सहारनपुर और बदायूं में हुआ। उत्तराखंड में सबसे अधिक 73 फीसद वोटिंग उत्तरकाशी जिले में हुई।
वहीं हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल में 70-70 फीसद मतदान हुआ। पहाड़ी क्षेत्र अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान 52 फीसद हुआ। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत दो सीटों पर भाग्य आजमा रहे हैं।
इनमें हरिद्वार ग्रामीण और उधमसिंहनगर जिले की किच्छा सीट शामिल है। उत्तराखंड में कुल 75 लाख के ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले। मतगणना 11 मार्च को होगी।