दंतेवाड़ा के बचेली में सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक आर.के. मिश्रा पहुंचे। हेलीपैड में कलेक्टर सौरभ कुमार,एसपी कमलोचन कश्यप सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। यहां से वे सीधे परियोजना गेस्ट हाउस पहुंचकर बंद कमरे में सात फरवरी को आकाशनगर में साउथ ब्लॉक खदान में हुई नक्सली घटना को लेकर बैठक की।
इस बैठक में दंतेवाड़ा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकके अलावा संयुक्त महाप्रबंधकसंजीव साही,सीआईएसएफ के महानिरीक्षक सतीश खण्डारे,उपमहानिरीक्षक महेश्वर दयाल व राजीव पंत,सहा.महानिरीक्षक डॉ.अनिल पांडे एवं सीआईएसएपु के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एनएमडीसी परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन समीक्षा की गई।बंद कमरे में हुई बैठक की विस्तृत जानकारी बाहर तो नहीं आ सकी। एडीजी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करने की बात कही है। लेकिन सूत्रों की माने तो साउथ ब्लॉक में बारूद लूटे जाने के बाद सीआईएसएफ सकते में है।
उनके आला अधिकारी लगातार परियोजना का दौरा कर रहे ेहै। इसी क्रम अतिरिक्त महानिदेशक भी यहां पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन घटना को लेकर गंभीर है।पुलिस व सुरक्षा बल पूरे संभाग में नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाकर आपरेशन चला रही है। बारूद लूटे जाने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी.ने भी आकाशनगर कर दौरा कर अभियान तेज करने को कहा है।
विदित हो कि सात फरवरी को एनएमडीसी परियोजना के निक्षेप क्रमांक 05 में स्थित साउथ ब्लॉक लौह अयस्क खदान में दिनदहाड़े धावा बोलकर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ लूटकर ले गए,साथ पांच वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया। नक्सलियों ने उस समय यहां पर धावा बोला जब परियोजना कर्मी खदान में विस्फोटक लगा रहे थे। उनके पास काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री थी।
इस दौरान इस स्थान में सीआईएसएफ का एक भी जवान मौजूद नहीं था। इस घटना ने परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। परियोजना में नक्सलियों ने कई दफे हमला किया है। जिसके चलते एनएमडीसी को अरबों रूपयों की आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही सीआईएसएफ के दो दर्जन जवान भी शहीद हो चुके है।