Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएमडीसी के अधिकारी विकास देवांगन कुछ समय पहले दंतेवाड़ा में ही पदस्थ थे। उन्होंने किरंदुल और बचेली के व्यापारियों से पैसे उधार लिए थे। पैसे नहीं मिलने पर व्यापारियों की शिकायत पर उक्त अधिकारी को गिरफ्तार बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार करीब 06 से ज्यादा व्यापारियों ने उन्हें 05-05 लाख रुपये दिए थे। अफसर ने उन्हें वादा किया था कि वे पैसे जल्द ही लौटा देंगे। लेकिन इसी बीच उनका तबादला कर्नाटक हो गया। तब उन्होंने व्यापारियों को ब्लैंक चेक देकर पैसे लौटाने का वादाकर कर्नाटका चला गया। जब व्यापारियों ने चेक बैंक में लगाया, तो चेक बाउंस हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने विकास देवांगन को दी। हालांकि विकास ने शुरू में तो कहा था कि पैसे चुका दूंगा, लेकिन बाद में व्यापारियों का फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद जिले के छह व्यापारियों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपित को पकड़ने कर्नाटक भेजा गया, यहां से विकास देवांगन को गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा लाकर कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें आज बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने बताया कि एनएमडीसी के अधिकारी विकास देवांगन ने लाखों रुपये की ठगी की है। दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि बाहर के भी कुछ व्यापारियों से इन्होंने पैसे लिए थे, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है।
MadhyaBharat
14 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|