बड़वानी जिले में करामतपुरा से प्रवेश करने वाली नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा आज अलीराजपुर के लिए रवाना हुई। इसके पहले सेवा यात्रा के श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों ने नर्मदा-कलश एवं ध्वज पताका दण्ड के साथ राजघाट पर माँ नर्मदा का पूजा-अर्चन किया। राजघाट पर श्रद्धालुओं को शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया।
आरती के बाद सेवा यात्रा के जत्थे को गणपुर चौकी तक रैली के रूप में विदा किया गया। रैली में जिला यात्रा प्रभारी श्री भूपेन्द्र आर्य, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे, समाजसेवी सर्वश्री ओम खण्डेलवाल, प्रेमसिंह पटेल, भगवती प्रसाद शिंदे और भागीरथ कुशवाह आदि शामिल थे।