विश्व धरोहर एवं सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में 20 फरवरी से प्रारंभ हो रहे खजुराहो नृत्य महोत्सव को देखते हुए खजुराहो में लाइट एण्ड साउण्ड शो के दोनों शो स्थगित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नृत्य महोत्सव 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो में विविध कार्यक्रमों के साथर्यटन े ताक्षर किया जा रहा है। इस अवधि में लाइट एण्ड साउण्ड शो के हिन्दी एवं अंग्रेजी के दोनों शो स्थगित रहेंगे।
खजुराहो में प्रतिदिन लाइट एण्ड साउण्उ शो के जरिये खजुराहो के इतिहास, कला एवं वहाँ के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में सुरुचिपूर्ण कार्यक्रम प्रसारित होता है। इसे सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है।