पाक ने शरारत की तो गोलियां नहीं गिनेगा भारत : राजनाथ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह

 

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर एक बार फिर निशाना साधा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली गोली भारत की तरफ से नहीं चलेगी और अगर पाकिस्तान की ओर से चलती है तो फिर अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि वह एक मजबूत देश है, अगर कोई ताकतें उसकी शांति में खलल डालती है तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।

 गौरतलब है कि इससे पहले भी राजनाथ ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के मौके पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि भले ही पाकिस्तान ने 4-4 बार भारत पर हमला किया हो, लेकिन यहां के जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए हैं। उन्होंने कहा था कि अभी तो पाकिस्तान के 2 टुकड़े हुए हैं अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पाकिस्तान के शायद 10 टुकड़े हो जाएं।