शराबबंदी पर समर्थन जुटाने कल से हर विधायक के घर दस्तक देगी जोगी कांग्रेस
शराबबंदी पर विधायकों से समर्थन मांगने जोगी कांग्रेस बीयर की बोतल लेकर जायेगी। तय किया गया है कि कम से कम 50 लोग हर क्षेत्र में विधायकों के बंगले और घरों में पहुंचेंगे। जिसमें 25 महिलाओं की “गुलाबी टोली” गुलाबी साडी पहने हुए और 25 युवा कार्यकर्ता गुलाबी गमछा गले में लपेटे रहेंगे। सभी साथ में एक बियर बोतल भी ले जाएंगे।
इस दौरान विधायक से मिलकर उनसे एक सवाल पूछा जाएगा और उसे मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा। सवाल ये पूछा जायेगा कि क्या आप छत्तीसगढ़ में शराबबंदी चाहते हैं ? अगर जवाब हां है तो उन्हें प्रतीकात्मक रूप से बियर की बोतल फोड़ने या बोतल से शराब उलटने कहा जाएगा और उन्हें धन्यवाद दिया जाएगा। अगर जवाब ना है तो उन्हें विरोधस्वरूप बियर की बोतल भेंट की जायेगी इस तर्क के साथ कि वो चाहते हैं कि लोग शराब पीयें इसलिए उन्हें ही शराब मुबारक हो। साथ ही विधायक जी के घर के सामने लगी नाम की पट्टी का फोटो खींचा जायेगा..और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जायेगी। जब तक विधायक के घर से कोई न आये तब तक जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता वहीँ डटे रहेंगे। अगर फिर भी कोई न आये तो बियर की बोतल विरोधस्वरूप वहीँ छोड़ कर आएं।